Aankho ko meri chand sunehra dikhayi de

आँखों को मेरी चाँद सुनहरा दिखाई दे
सोकर उठूँ तो माँ का ही चेहरा दिखाई दे

कहती है मुसीबत कि तेरे पास क्या आऊँ
चारों तरफ दुआओं का पहरा दिखाई दे

कब तक करुँ मुज़ाहिरा सड़कों पे बैठकर
शासन मुझे यहाँ का तो बहरा दिखाई दे

बरसे नहीं बादल तो बरसने लगीं आँखें
फसलों पे अब किसानों को ख़तरा दिखाई दे

सींचा था जिस चमन को शहीदों ने लहू से
अपनों की ही वजह वो उजड़ा दिखाई दे

– सिराज फ़ैसल ख़ान